-
Advertisement
Vikramaditya का शादी को लेकर पहला रिएक्शन, अमरीन संग शेयर की AI जनरेटेड फोटो
Vikramaditya Singh: सुक्खू की सरकार में पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने अपनी दूसरी शादी को लेकर पहली बार सार्वजनिक तौर पर रिएक्शन दिया है। विक्रमादित्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी होने वाली दुल्हन की AI जनरेटेड फोटो भी शेयर की है। इसमें विक्रमादित्य सिंह स्वयं भी है। विक्रमादित्य सिंह ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है,सभी प्रदेशवासियों के प्यार,आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं के लिए हार्दिक आभार एवं धन्यवाद। प्रदेश के 75 लाख साथी हमारा परिवार है। अंत में विक्रमादित्य ने 22 सितंबर की तरफ इशारा करते हुए लिखा है जय श्री राम।

याद रहे कि हिमाचल के छह बार के सीएम रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के पुत्र विक्रमादित्य सिंह की शादी चंडीगढ़ की डॉ अमरीन कौर (Dr. Amreen Kaur) के साथ होने जा रही है। डॉ अमरीन कौर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर है। 22 सितंबर को चंडीगढ़ में दोनों की शादी होगी। अमरीन कौर चंडीगढ़ के सेक्टर.2 में रहती हैं और उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। विक्रमादित्य के होने वाले ससुर जोतिंदर सिंह सेखों हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं, जबकि माता सरदारनी उपिंदर कौर सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी रही हैं।
पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह ने अपनी दूसरी शादी को लेकर पहली बार सार्वजनिक तौर पर रिएक्शन दिया है। विक्रमादित्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी होने वाली दुल्हन की एआई जनरेटेड फोटो भी शेयर की है@VikramadityaINC @rajanipatil_in @kharge @priyankagandhi @KSRathoreINC pic.twitter.com/AHkYdDtwfX
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) August 23, 2025
-पंकज
