-
Advertisement
विक्रमादित्य का सीएम जयराम को जवाब- हम बिकाऊ नहीं है, आप अपनी चिंता करें
शिमला। हिमाचल में चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई। बयानबाजी का दौर भी जारी है… इसी बीच सीएम जयराम ठाकुर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को बीजेपी ज्वाइन करने के ऑफर पर उनके बेटे व शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जवाब दिया। उन्होंने सीएम को अपनी चिंता करने की सलाह दी है और साथ ही यह भी कहा कि हम बिकाऊ नहीं है। आपके 500 करोड़ आपको मुबारक।
यह भी पढ़ें- ऊना में नड्डा ने किया पहले BJP जिला कार्यालय का लोकार्पण, कांग्रेस को बताया भाई-बहन की पार्टी
सोशल मीडिया अकाउंट पर विक्रमादित्य ने लिखा है- मुख्यमंत्री जी आप अपनी चिंता करें कांग्रेस हमारा परिवार है सन 1962 से लेकर कांग्रेस परिवार में है और ताउम्र कांग्रेस परिवार में ही रहेंगे। 1977 में जब बड़े-बड़े कांग्रेसी कांग्रेस छोड़कर चले गए थे और शिमला स्थित कांग्रेस दफ़्तर पर ताला लगा दिया था तब “हॉली लॉज” से तीन साल प्रदेश कांग्रेस पार्टी का कार्यालय चला। हम बिकाऊ नहीं है, आपके 500 करोड़ आपको मुबारक।जाहिर है पिछले दिनों सीएम जयराम ठाकुर ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि कांग्रेस के दो -दो कार्यकारी अध्यक्ष बीजेपी में शामिल हो गए हैं । अब अगर कांग्रेस अध्यक्ष चाहे तो बीजेपी में उनका स्वागत है।