बीएसएल नहर में गिरने से दो युवकों की मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा
Update: Saturday, May 4, 2019 @ 6:03 PM
सुंदरनगर। बीएसएल नहर (BSL Canal) में कार गिरने से दो युवकों की मौत मामले में स्थानीय लोगों (Local People) का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों का गुस्सा बीबीएमबी प्रबंधन पर फूट पड़ा। स्थानीय निवासी कुलदीप चंद व पूर्व सैनिक ब्रिज लाल अटल ने कहा कि प्रदेश हाईकोर्ट (High Court) के आदेशों के बाद भी बीबीएमबी प्रबंधन (BBMB Management) बग्गी से सुंदरनगर तक नहर की बाड़बंदी नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से बीबीएमबी प्रबंधन के अडियल व लापरवाह रवैये पर केंद्र व प्रदेश सरकार (State Government) को कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बग्गी से लेकर सुंदरनगर तक मौत की नहर बन चुकी है और आजतक सैकड़ों लोग नहर में समा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि स्थानीय पंचायतों का एक प्रतिनिधिमंडल इस समस्या को लेकर बीबीएमबी प्रबंधन के खिलाफ जल्द उग्र आंदोलन शुरू करेगा। लोगों का कहना है कि अगर नहर की बाड़बंदी की गई होती, तो इस प्रकार के हादसे कभी पेश नहीं आते। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी प्रबंधन मशीनरी व फंडिंग न होने का रोना रोती रहती है। स्थानीय लोगों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा नहर की बाड़बंदी करने के काम को जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा अगर जल्द बग्गी से सुंदरनगर तक बाड़बंदी नहीं की गई तो सैकड़ों लोग एक साथ बीबीएमबी पर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की तरह हमला करेंगे और उसकी पूरी जिम्मेदारी बीबीएमबी की होगी।