- Advertisement -
रविंद्र चौधरी / इंदौरा। काठगढ़ सड़क मार्ग पर ओवरलोड़ ट्रक (Overloaded Truck) हादसे को लेकर चुहड़पुर के पास ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर चलने वाले ओवरलोड मल्टी एक्सेल वाहनों (Overload Multi Axle Vehicles) के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कई बार मांग की गई पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई। लोगों का कहना है कि क्रशर मेटेरियल के ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन (HelpLine) पर भी कॉल की गई। बावजूद इसके किसी भी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
लोगों ने पुलिस विभाग से अपील करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों एवं पीडब्ल्यूडी (PWD) केस दर्ज हो। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार इस मामले में शिकायत (Complaint) की गई, लेकिन न तो पुलिस और न ही पीडब्ल्यूडी ने कोई कार्रवाई की। कल शाम जो दुर्घटना हुई है, वह इनकी लापरवाही का ही नतीजा है। यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में और दुर्घटनाएं होती रहेंगी।
- Advertisement -