-
Advertisement
बिलासपुर में कीकर-नवगांव पेयजल योजना के खिलाफ ग्रामीणों ने बुलाई महापंचायत
Bilaspur:सुभाष/बिलासपुर। बिलासपुर-सोलन सीमा पर त्रिवेणीघाट पर अली खड्ड (Ali Khad) में बन रही कीकर-नवगांव पेयजल योजना (Kikar-Navagaon Drinking Water Scheme) का विरोध तेज हो गया है। आज शनिवार को संघर्ष समिति की ओर से बुलाई गई महापंचायत (Mahapanchayat) में सैकड़ों ग्रामीण और दर्जनों पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे। इस दौरान सरकार, सोलन प्रशासन और अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ खूब नारेबाजी भी की गई।
उधर, पेयजल योजना (Drinking Water Scheme) का निर्माण करने के लिए शनिवार को ठेकेदार और कामगार नहीं आए। इस मौके पर कानून व्यवस्था को बनाई रखने के लिए बिलासपुर पुलिस प्रशासन (Bilaspur Police Administration) ने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है। ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि पहले यह आंदोलन शांतिपूर्वक तरीके से किया जा रहा था लेकिन अब यह उग्र होगा।
आगामी रणनीति बनाई जाएगी
महापंचायत में ग्रामीणों और किसानों को संघर्ष समिति के पदाधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। इसके बाद समिति के पदाधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि आंदोलन की आगामी रणनीति बनाई जाएगी। संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने कहा अगर इस कार्य को बंद नहीं किया गया तो आने वाले समय में यह आंदोलन उग्र रुप ले लेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी ! उन्होंने सोलन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की गुंडागर्दी तरीके से यहां पर काम करवाया जा रहा है जो अब बर्दाश्त नहीं होगा !.