-
Advertisement
छापा मारने पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला, SDO समेत कई कर्मी घायल
मेरठ। उत्तर प्रदेश (UP) में लगातार बढ़ रहे अपराधों के बीच स्थानीय लोगों के मन से भी पुलिस प्रशासन का डर लगातार समाप्त होता जा रहा है। जिसके कारण प्रदेश में लगातार आपराधिक गतिविधियों में इजाफा होता नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों ने भी प्रशासन को हल्के में लेना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में प्रदेश के मेरठ (Merrut) जिले से एक बड़ी अपडेट सामने आई है। यहां पर शुक्रवार तड़के खरखौदा थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में छापेमारी करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला (Attack) कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों की तरफ से विद्युत विभाग की टीम पर जमकर पथराव किया गया। पथराव में स्थानीय एसडीओ महावीर समेत संविदा कर्मचारी राजकुमार और अन्य कई घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: Solan : बैनर हटाने गई नप की टीम पर #Attack, नाराज कर्मियों ने डीसी ऑफिस चौक पर किया प्रदर्शन
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी, तलाश में जुटी पुलिस
इस वारदात के बाद मामले की शिकायत करने अधिशासी अभियंता नीरज सक्सेना के नेतृत्व में थाने पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप जड़ा है। पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। इस वारदात को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के बीच भारी रोष का माहौल है। उन्होंने आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने पर हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी है। वहीं इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की गई है। वहीं सीओ किठौर देवेश सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।