- Advertisement -
हरोली उपमंडल के तहत पड़ते धर्मपुर गांव में पंचायत द्वारा दो क्रशर उद्योग स्थापित करने के लिए दी गई एनओसी के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन उद्योगों के यहां स्थापित होने से कृषि कारोबार पर निर्भर लोग पूरी तरह से बेरोजगार हो जाएंगे वहीं इसके अतिरिक्त इन दोनों उद्योगों के चलते ग्रामीणों की सेहत पर भी काफी प्रतिकूल असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने दावा किया कि इस मामले को लेकर पहले भी उन्होंने पंचायत के पास आपत्ति दर्ज करवाई थी जिसके बाद पंचायत द्वारा उनकी आपत्ति को मंजूर करते हुए इन उद्योगों की स्थापना यहां नहीं होने देने की बात कही। लेकिन अब पंचायत द्वारा दोनों उद्योगों को स्थापित करने के लिए एनओसी दी गई है जिसके खिलाफ उन्हें आवाज बुलंद करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ा है। ग्रामीणों ने कहा कि वे पूरे तथ्यों के साथ डीसी को शिकायत पत्र सौंपेंगे और इन दोनों उद्योगों को यहां स्थापित होने से रोकने का पूरा प्रयास करेंगे।
- Advertisement -