-
Advertisement
जल शक्ति विभाग के कर्मी की मौत के कारणों को लेकर ग्रामीणों-सुसराल वालों में हाथापाई
नादौन। लापता जल शक्ति विभाग के कर्मचारी कुलदीप डोगरा (Kuldeep Dogra) के मिले शव को लेकर उसके पैतक गांव चढूं में आज माहौल तनावपूर्ण हो गया। कुलदीप के सुसराल वाले उसकी मौत का कारण परिजनों को बता रहे थे। इसे लेकर सुसराल पक्ष के लोग आज सुबह चढूं पहुंच गए। जहां पर ग्रामीणों तथा ससुराल पक्ष के बीच कुलदीप की मौत को लेकर आपस में काफी कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ी कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर माहौल शांत करवाया। दोनों ही पक्ष एक दूसरे को कुलदीप की मौत का कारण होने का आरोप लगाते रहे। इसी बीच,40 वर्षीय कुलदीप का शव फॉरेंसिक जांच (Forensic investigation) के लिए हमीरपुर से डाॅ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज अस्पताल टांडा भेज दिया गया है। थाना प्रभारी प्रवीण राणा के मुताबिक मृतक की मौत की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : चार दिन से लापता जल शक्ति विभाग के कर्मी का मिला शव, जांच में जुटी Police
पत्नी लॉकडाउन के समय से ही मायके में
कुलदीप की पत्नी लॉकडाउन (Lockdown) के समय से ही अपने मायके में हैए जबकि कुलदीप और उसकी माता ही घर पर हैं। कुलदीप जल शक्ति विभाग का कर्मचारी था। वह बीते बुधवार सायं वह घर से बाहर गांव की ओर निकला था। रास्ते में वह कई लोगों को मिला था। गुरुवार सुबह घर के निकट एक खेत में उसकी चप्पलें मिली। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे दिनभर ढूंढा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और उसकी तलाश आरंभ कर दी। इसी बीच शनिवार को पुलिस को नादौन के पत्तन में एक शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है। कुलदीप के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। उसके बाद ही आज सुबह उसके सुसराल वालों ने दोषारोपण करना शुरू कर दिया।