Home » हिमाचल •
कुल्लू » वन मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में जंगल से ठूंठ निकालने पर भड़के ग्रामीण
वन मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में जंगल से ठूंठ निकालने पर भड़के ग्रामीण
Update: Sunday, December 2, 2018 @ 11:08 AM
कुल्लू। वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र के जंगलों में पेड़ों के ठूंठ निकालने को गाहर, बोड़सू व बिजली महादेव बीट के ग्रामीणों ने वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। वन बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर की अध्यक्षता में ग्रामीण वन मंत्री से मिले। ग्रामीणों ने वन मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जंगल में चलाए जा रहे इस कार्य को बंद करने का आग्रह किया है। सैकड़ों महिला-पुरुष ने वन मंत्री से कहा कि ठूंठ निकालने से बड़े स्तर पर छोटे पेड़ों को नुकसान हो रहा है।

वन बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि वन विभाग द्वारा खराहल की बोड़सू, गाहर और बिजली महादेव बीट में कटे हुए पेड़ों के ठूंठों को खुदाई करके निकाला जा रहा है। ठूंठ निकालने के लिए जंगल की खुदाई हो रही है, जिससे भूमि कटाव हो रहा है। इसके बाद ठूंठ निकालने को हो रही खुदाई से आसपास उगे छोटे पेड़ भी नष्ट हो रहे हैं। वन विभाग को वन की रक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। लेकिन, वन विभाग के इस कार्य से जंगल का नाश हो रहा है।
ग्रामीणों ने वन मंत्री से आग्रह किया कि वन की अहमियत को समझते हुए देवदार के कटे हुए पेड़ों के ठूंठ निकालने का काम तुरंत बंद किया जाए। महिला मंडल प्रधान सवित्रा देवी ने बताया कि ठूंठ निकालने से छोटे पेड़ों को नुकसान हो रहा है, जिससे भूमि कटाब के कारण कई गांव को बाढ़ का खतरा बन रहा है।