- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर (Hamirpur) से सोशल मीडिया पर वायरल हुए अजगर को गोली से मारने वाले वीडियो की फोरेस्ट विभाग द्वारा पड़ताल करने के बाद गांव भरयाल के वीर सिंह पुत्र सुहडू राम के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किए जाने से गांव वाले मुखर हो गए हैं। इसको लेकर गांवों वालों ने डीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौंपकर वीर सिंह पर दर्ज की गई एफआईआर को वापस लेने की मांग की है। गांवों वालों का कहना है कि यदि प्रशासन ने एफआईआर (FIR) को वापस नहीं लिया तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे। गांव भरयाल के इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि रविवार के दिन गांव भरयाल के रोशन लाल सांगल के घर मक्की के ढेर के बीच एक विशाल अजगर निकला था जहां पर छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे।
उन्होंने बताया कि अजगर ने परिवार की एक छोटी बच्ची पर झटपने की कोशिश की जिस पर बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी, उसके बाद वहां पर काफी संख्या में गांव वाले इकट्ठा हो गए और बच्ची को अपनी ओर खींचकर बचा लिया। जिसके बाद लोगों द्वारा सेना से सेवानिवृत्त वीर सिंह को बुलाया और लोगों के आग्रह करने पर वीर सिंह ने अजगर (Python) को गोली से मार दिया। इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि यदि हम उसे नहीं मारते तो वह हमे नुकसान पहुंचा सकता था। इन्द्रजीत सिंह ने वन विभाग से एफआईआर को वापस लेने को कहा है, इसके साथ ही चेतावनी दी है कि यदि एफआईआर को वापस नहीं लिया गया तो डीसी ऑफिस के बाहर और सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
- Advertisement -