-
Advertisement
ओवरलोडेड टिप्परों के कारण घरों में रहना हुआ दुश्वार, लोगों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
Illegal Mining in Santoshgarh: ऊना। जिला मुख्यालय के संतोषगढ़ रोड स्थित जनकौर, पेखूबेला, झुड़ोवाल आदि गांवों के ग्रामीणों ने अवैध खनन (Illegal Mining) के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। दरअसल दिन रात मिट्टी का खनन करके की जा रही ढुलाई लोगों के लिए नासूर बनती जा रही है। हालत यह की एक तरफ धूल मिट्टी के चलते लोगों को घरों में खाना पीना और सांस तक लेना दुश्वार हो चुका है वहीं दूसरी तरफ ओवरलोडेड टिप्पर( Overloaded Tipper) गुजरने के कारण रिहायशी भवनों को भी नुकसान पहुंचने लगा है। जबकि संतोषगढ़ रोड के हालात भी काफी मिट्टी जम जाने के कारण बदतर बन चुके हैं। जिसके कारण कई हादसों में लोग घायल भी हो चुके हैं।
रिहायशी भवनों को भी पहुंच रहा नुकसान
ग्रामीणों का आरोप है कि दिन-रात मिट्टी की अवैध माइनिंग (Illegal Mining) की जा रही है और यहां से मिट्टी को ओवरलोड करके भारी वाहनों में ले जाया जा रहा है। जिसके कारण एक तरफ जहां धूल मिट्टी उड़ने से लोगों को अपने ही घरों में बैठकर खाना पीना और सांस तक लेना दुश्वार होता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ओवरलोडेड वाहनों के कारण उनके रिहायशी भवनों को भी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि गांव का यह रास्ता चलने लायक भी नहीं बचा जिसके कारण लोग अपने घरों तक भी मुश्किल से पहुंच पा रहे हैं। जबकि जिला मुख्यालय से संतोषगढ़ के मुख्य मार्ग पर भी मिट्टी का भारी अंबार लगने के कारण वाहन चालकों को हादसों से 2-4 होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि खनन करने वाले लोगों से ही उन्होंने कई बार सुरक्षित तरीके से मिट्टी की ढुलाई करने की विनती की, लेकिन उन्होंने ग्रामीणों को पूरी तरह अनसुना कर दिया ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जिला प्रशासन और खनन विभाग (District Administration and Mining Department)ने इस माइनिंग पर शिकंजा नहीं कसा तो उन्हें मजबूर होकर सड़क जाम करने की योजना पर अमल करना पड़ेगा जिनकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और संबंधित विभाग की होगी।
-सुनैना जसवाल