- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी जवाली। जिला कांगड़ा (Kangra) के उपमंडल जवाली के अधीन समलाना में स्थापित हो रही बीयर फैक्टरी (टेफसील वरेवरी लिमिटेड फैक्टरी) के खिलाफ जनता ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को लोगों ने फैक्टरी के विरोध में समलाना में प्रदर्शन (Protest) किया जिसमें काफी संख्या में महिलाओं, युवकों व पुरुषों ने भाग लिया। ग्रामीणों निशा कुमारी, प्रोमिला देवी, संजीव कुमार, राजिंदर कौंडल ने कहा कि टेफसील फैक्टरी द्वारा उनके घरों को जाने वाले पुराने रास्तों को बंद किया जा रहा है। पुराने रास्ते बंद होने से मैरा, नरगाला, समलाना, भोल, भनेई, कूट, उपरला मैरा, पलौहड़ा, मैरा, पट्टा गांवों की तकरीबन 10 हजार आबादी के रास्ते बंद होंगे। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बीयर फैक्टरी (Beer factory) लगने से जहां क्षेत्र में नशा बढ़ेगा, वहीं प्रदूषण भी फैलेगा।
ग्रामीणों ने कहा कि अभी डैम से विस्थापित होकर सही ढंग से बसे भी नहीं थे कि अब उनको दोबारा से विस्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है। लोगों ने कहा कि जल्द ही इसके बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा जिसके द्वारा लोगों को घर-घर जाकर इसकी हानियों के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में बीयर की फैक्टरी को लगने नहीं दिया जाएगा। इस बारे जल्द ही एसडीएम जवाली (SDM Jawali) के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) व जिलाधीश कांगड़ा को ज्ञापन भेजा जाएगा और इस फैक्टरी को बंद करवाने की मांग उठाई जाएगी। इस बारे में टेफसील वरेवरी लिमिटेड के अधिकृत हस्ताक्षरी सोमराज जंबाल ने कहा कि कोई भी रास्ता ना तो बंद किया गया है और ना ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मापदंडों को पूरा करने उपरांत ही नियमों अनुसार ही निर्माण किया जा रहा है।
- Advertisement -