-
Advertisement
Himachal: पीडब्ल्यूडी ने किया पंचायत की जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों ने सड़क पर उतर खोला मोर्चा
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला मुख्यालय के नजदीक की ग्राम पंचायत अपर देहलां (Gram Panchayat Upper Dehlan) में पंचायत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ पंचायत की जमीन को लोक निर्माण विभाग (PWD) ने जबरदस्ती कब्जा कर वहां पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन वह इस निर्माण कार्य को सफल नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने इस दौरान लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन (Protest) किया। वहीं, विभाग द्वारा शुरू किए गए निर्माण कार्य को भी मौके पर बंद करवा दिया। पंचायत के प्रधान राजेंद्र सिंह ने आरोप जड़ा की गांव में स्थित पंचायत की जमीन को स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग को अपने-अपने स्वास्थ्य संस्थान बनाने के लिए हस्तांतरित किया गया था, लेकिन इन दोनों के बाद अब लोक निर्माण विभाग ने बिना पंचायत की एनओसी या बिना किसी अनुमति के पंचायत की जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Himachal: सड़कों पर उतरे टैक्सी ऑपरेटर, उग्र आंदोलन को चेताया
इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि वह पंचायत के साथ पूरी तरह से खड़े हैं और लोक निर्माण विभाग की मनमानी को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी इस निर्माण कार्य को अभी बंद करवा दिया गया है। विभाग द्वारा निर्माणाधीन भवन को पंचायत के अधीन लाकर इसे ग्रामीणों की सुविधा के लिए प्रयोग किया जाएगा। पंचायत प्रधान (Panchayat Pradhan) राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह निर्माण कार्य पिछले करीब 1 साल से चल रहा है। हालांकि इस संबंध में पंचायत प्रतिनिधि भी यह सोच रहे कि विभाग ने पंचायत की अनुमति से ही निर्माण कार्य शुरू किया है। लेकिन जब जमीन के संबंध में दस्तावेजों की जांच की गई तो यहां पर किसी भी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी। लिहाजा पंचायत में काम को बंद करवा दिया है और अब इस निर्माणाधीन भवन को गांव के लिए प्रयोग किया जाएगा।