बस की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, की नारेबाजी
Update: Friday, December 21, 2018 @ 9:10 PM
- Advertisement -
नाहन। बस की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर चक्का जाम कर दिया। घंटों तक ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को बंद रखा और प्रदर्शन किया। मामला शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत सतौन-कटोगा-सखोली मार्ग का है। इस सड़क मार्ग पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने दोसड़का के समीप घंटों प्रदर्शन किया।
दरअसल यहां ग्रामीणों को सालों से बस की सुविधा नहीं मिल पाई है। लिहाजा, ग्रामीणों को निजी वाहनों में सफर करना पड़ रहा है। ऐसे में ओवरलोडिंग के चलते निजी वाहनों के पुलिस द्वारा चालान किए जा रहे हैं। इसके चलते ग्रामीणों की समस्या ओर अधिक बढ़ गई है। लिहाजा ग्रामीणों के इस प्रदर्शन में निजी वाहन चालक भी शामिल हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2004 में यह सड़क तैयार हुई है। आज तक इसे पास नहीं किया गया है। प्रशासन व संबंधित विभाग की अनदेखी के कारण सड़क पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसका खामियाजा ग्रामीण को झेलना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि लंबे अरसे से वह सड़क पर बस चलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक कुछ नहीं बना। इसी समस्या को लेकर उपरोक्त प्रदर्शन किया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस सड़क को पास कर यहां एचआरटीसी की बस चलाई जाए। ग्रामीणों ने ऐलान किया कि यदि जल्द उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता, तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट