- Advertisement -
हमीरपुर। शिमला-हमीरपुर मार्ग पर डुग्घा के पास कछुआ चल से बन रहे पुल से गुस्साए लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर इस पुल का काम इस माह पूरा न हुआ तो शिमला -चंडीगढ मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा। डीसी हमीरपुर से मिले आश्वासन के बावजूद दो महीने बीतने पर काम ठंडे बस्ते में चल रहा है। डुग्घा के पास पुल का शिलान्यास सीएम जयराम ठाकुर ने 10 फरवरी को किया था और 31 अगस्त तक काम पूरा होने के लिए विभाग ने कहा था लेकिन विभाग के सुस्त रवैया के चलते काम धीमी गति से चला हुआ है।
इस कारण यातायात तो बाधित है बल्कि लोगों को भी दिनचर्या निपटाने के लिए आठ से दस किमी बाइपास से घूम कर शहर पहुंचना पड़ रहा है। वहीं छह से सात मजदूर ही पुल के काम को निपटा रहे है, जिससे संबंधित ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिंह लग रहे है। पुल का काम धीमी गति से होने पर यातायात का पूरा भार बाइपास सड़क पर पड़ गया है और यहां से वाहनों की आवाजाही बहुत बढ़ गई है।
डुग्घा पंचायत प्रधान रविन्द्र पटियाल ने बताया कि पुल के काम के धीमी गति से चलने की शिकायत डीसी हमीरपुर से भी अगस्त माह में की थी, जिस पर प्रशासन ने सितंबर माह का समय दिया था लेकिन अब सितंबर माह भी बीत गया है फिर भी पुल का काम पूरा नहीं हो पाया है। लोगों का कहना है कहा कि पुल के काम में देरी होने से आवाजाही प्रभावित है और इस कारण स्कूल कॉलेज और अन्य को पिछले कई महीनों से परेशानियां हो रही है। उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द पुल का काम पूरा न हुआ तो लोग सड़कों पर उतर कर चक्का जाम करेंगे।
- Advertisement -