- Advertisement -
नई दिल्ली। नोएडा के सेक्टर 90 से सामने आए ताजा मामले में सोने की चेन स्नेचिंग (Chain snatching) कर भाग रहे दो बदमाशों (hoodlum) को ग्रामीणों (villagers) ने पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की पिटाई करनी शुरू कर दी। इसी बीच एक बदमाश किसी तरह दांव पाकर मौके पर से भागने में कामयाब हो गया। जिसके बाद बचे दूसरे बदमाश को गांववालों ने इस कदर पीट दिया कि उसकी मौत (Death) हो गई। बताया गया कि बाइक सवार दो बदमाशों को लोगों ने करीब 2 किलोमीटर तक पीछा कर घेर लिया। बदमाशों ने डराने के लिए रास्ते में कई राउंड फायरिंग की।
इसी बीच गांववालों ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा बताया गया कि दोपहर को सेक्टर 90 के पास तनप्रीत नामक युवक अपने चार दोस्तों के साथ यू-ट्यूब पर अपलोड करने के लिए विडियो बना रहा था। इसी बीच बाइक पर सवार होकर वहां पर दो बदमाश आए। बदमाशों ने तनप्रीत के गले से सोने की चैन झपट ली। जब पीड़ित ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके ऊपर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर पास के याकूबपुर गांव के लोग दौड़े। ग्रामीणों को आता देख बदमाश बाइक पर सवार होकर भागने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने उनके ऊपर लाठी डंडों एवं सरिया से हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि एक बदमाश के सिर में सरिया लगी, जिसकी वजह से वह मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई।
- Advertisement -