- Advertisement -
फैजाबाद। चुनावी मौसम आते ही राजनीतिक पार्टियों द्वारा वोटरों को लुभावने सपने दिखाना कोई नई बात नहीं। एक ओर जहां PM नरेंद्र मोदी विकास, कुशासन, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वोट मांग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मंदिर और धर्म के नाम पर वोटरों की गोलबंद करने को कोशिश भी जारी है। ऐसे में बीजेपी नेता विनय कटियार के विवादित बोल सामने आए हैं। कटियार ने एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा उठाया है। अयोध्या के पास फैजाबाद में एक चुनावी सभा के दौरान कटियार ने राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, जैसे बाबरी ढांचे को गिराया गया ठीक उसी तरह ये सरकार मंदिर का निर्माण करवाएगी। उन्होंने चुनावों में BJP को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि, यह तभी मुमकिन होगा जब आप वोट देकर BJP को सत्ता में लाएंगे।
- Advertisement -