-
Advertisement
Breaking : सिरमौर से विनय कुमार को मिल सकता है आज डिप्टी स्पीकर का ओहदा
रविंद्र चौधरी/ धर्मशाला। सुख की सरकार एक साल की हो गई। जश्न भी मना लिया तो गारंटियों पर भी बात हो चुकी। अब अपने.अपनों को अरजेस्ट करवाने की बारी आ चुकी है। ऐसे में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के करीबी रेणुका जी से कांग्रेस विधायक विनय कुमार की लॉटरी लग सकती है। सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले विनय कुमार (Vinay Kumar) को विधानसभा के आज से शुरू हुए शीतकालीन सत्र में डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) के पद से नवाजा जाना तय माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि भोजनावकाश के बाद चार बजे विनय कुमार को डिप्टी स्पीकर बनाया जाएगा। विनय कुमार इससे पहले वर्ष 2012 से लेकर 2017 तक की वीरभद्र सरकार में सीपीएस रह चुके हैं। उनका सीधा-सीधा जुड़ाव मुकेश अग्निहोत्री के साथ है। ऐसे में जब अब अरजेस्टमेंट की बात आई तो इस कैंप से भी विनय कुमार को अरजेस्ट किया जाना संभावित है।
विनय के पिता भी सीपीएस रहे
12 मार्च 1978 को मैना बाग सिरमौर में जन्में विनय कुमार एससी सीट से जीतकर आते हैं। उनके पिता स्वर्गीय डॉ प्रेम सिंह भी रेणुकाजी से जीत दर्ज करवाते रहे हैं। वह भी उस वक्त सीपीएस (CPS) रह चुके हैं। 2022 में लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए विनय कुमार ने पहला चुनाव 2012 में जीता था। इससे पहले वह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, रेणुका जी के महासचिव के पद पर तैनात थे। विनय एचपी कृषि ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे हैं।