- Advertisement -
मुंबई। एक्टर आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाने वाली विनता नंदा अब 19 साल बाद कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। विनता नंदा के खिलाफ आलोक नाथ और उनकी पत्नी के मानहानि का केस दर्ज करवाने के बाद विनता ने भी आलोक के खिलाफ ओशिवारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवा दी है। यही नहीं विनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी इस बारे में एक खुला खत लिखा है, जिसमें उन्होंने न्याय की मांग की है।
शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस थाने के बाहर विनता नंदा ने कहा, ‘मैंने आज आलोक नाथ के खिलाफ पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुझे भरोसा दिलाया है कि वे जल्द ही मेरा बयान रिकॉर्ड करेंगे, मुझे पुलिस और न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। आज 19 साल के मेंटल ट्रॉमा के बाद मैं यहां शिकायत दर्ज कराने आई हूं, मुझे पूरी आशा है कि मुझे न्याय मिलेगा।’
बुधवार को आलोक नाथ की ओर से भी कोर्ट में दायर मानहानि मामले पर भी सुनवाई हुई है लेकिन वह मौजूद नहीं हुए जिसे लेकर जज ने नाराजगी जताई है।
- Advertisement -