-
Advertisement
टिकट ना मिलने से खफा विपिन नेहरिया धर्मशाला से आजाद लड़ेंगे चुनाव
धर्मशाला। विधानसभा क्षेत्र में टिकट ना मिलने पर बीजेपी नेता विपिन नेहरिया (BJP leader Vipan Nehria) ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार दोपहर बाद विपिन नैहरिया धर्मशाला (Dharamshala) के कचहरी चौक पर पहुंचे और बीजेपी पार्टी के खिलाफ विरोधी बिगुल फूंक दिया। विपन नेहरिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उन्होंने टिकट की दावेदारी जताई थीए लेकिन बीजेपी हाई कमान द्वारा उन्हें टिकट नहीं दिया गया। ऐसे में अब विपन नेहरिया निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में धर्मशाला विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें- बीजेपी के चार पुराने चेहरे मैदान में रेणुका से नए पर खेला दांव, कांग्रेस का पांवटा सीट पर फंसा पेंच
विपिन नेहरिया ने इस बात को भी स्पष्ट कर दिया है कि वह 21 अक्टूबर (21 October) को अपना नामांकन भरेंगे। उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के कारण बीजेपी पार्टी को इन चुनावों में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हाईकमान द्वारा जो आज सुबह उम्मीदवारों की लिस्ट आई है उसमें जो विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में प्रत्याशी को घोषित किया गया है। उसके विरोध में उन्होंने आज एक रैली भी निकाली है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हाईकमान पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दे रही है जो कभी बीजेपी का था ही नहीं। उन्होंने कहा कि राकेश चौधरी अपने स्वार्थ के लिए कभी आम आदमी पार्टी तो कभी किसी पार्टी में चला जाता है। ऐसा इंसान बीजेपी पार्टी के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में ही बीजेपी के कई पार्टी कार्यकर्ता है लेकिन बीजेपी हाईकमान ने उन सभी कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए एक दल बदलू व्यक्ति को टिकट थमा दी है। उन्होंने कहा कि राकेश चौधरी अपने स्वास्थ्य के लिए राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला की जनता का प्यार और सहयोग उन्हें मिल रहा है। इसी वजह से उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का मन बनाया है।