-
Advertisement
New Year सेलिब्रेट करने से पहले ठेके में चोरी करने घुसा था वो, वहीं पी बैठा फिर जो हुआ देखें वीडियो
Viral News : न्यू ईयर सेलिब्रेट (New Year Celebration) करने से पहले एक शख्स ठेके (Liquor Shop) में चोरी करने घुसा था,ताकि वहां से माल समेटकर बाहर जाकर मजे करेगा। लेकिन ठेके में घुसने के बाद उसका मन ललचा गया और वहीं पी बैठा,कहानी यहीं से बिगड गई,और जब उसे हल्का सा होश आया तो सुबह हो चुकी थी,सामने (Police) पुलिस खड़ी थी। मामले का वीडियो सामने आया है,जिससे पता चलता है कि ये सारा वाक्या 31 दिसंबर रात का है।
ठेके में चोरी करने घुसा था…मन ललचा गया…. फिर वहीं बैठकर मंहगी बोतले खोल ली..भाई ने ज्यादा शराब गटक ली…नशा ज्यादा हो गयाऔर वहीं दुकान में सो गया… तेलंगाना का मामला है. सुबह पुलिस ने नशा उतारा. #telangana #viralvideo pic.twitter.com/KUmAXuau90
— Lalit Yadav (@lalityadav901) January 2, 2025
टाइल हटाकर दुकान में एंट्री मारी
चोर मे सबसे पहले छत की टाइल हटाकर दुकान में एंट्री मारी। सबसे पहले उसने सीसीटीवी कैमरों की लाइन काटी और दुकान की सिक्योरिटी सिस्टम की हार्ड डिस्क निकाल ली। इसके बाद उसने दुकान से कैश उठाया और निकलने की तैयारी ही कर रहा था कि वहां रखी शराब देखकर उसके कदम ठहर गए। लालच में उसने वहीं बैठकर बोतलें खोल लीं। इतनी ज्यादा पी ली कि नशे में धुत होकर वहीं सो गया। अगली सुबह जब दुकान मालिक ने दुकान खोली तो यह सब देखकर वह हैरान रह गया। जमीन पर चोर बेसुध पड़ा था और उसके पास (Cash) कैश और खाली शराब की बोतल पड़ी हुई थी।
अस्पताल दाखिल करवाना पडा
दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना मुहैया करवाई। उसके बाद मौके पर आई पुलिस टीम ने चोर को हिरासत में ले लिया। उसकी हालत इतनी खराब थी कि पुलिस को उसे एंबुलेंस से रामायम्पेटा सरकारी अस्पताल (Govt Hospital) ले जाना पड़ा। मामला तेलंगाना का है। पुलिस ने मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-पंकज शर्मा