-
Advertisement
नहीं देखा होगा ऐसा शादी का कार्ड, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर
हर इंसान अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई सारी चीजें करता है। शादी के कार्ड से लेकर शादी की सजावट तक का खास ख्याल रखा जाता है और ये कोशिश की जाती है कि इसको सबसे अलग कैसे बनाया जाए। हाल ही में एक शख्स ने एक शादी का कार्ड ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
यह भी पढ़ें-दुनिया के 10 सबसे बड़े मंदिर, अद्भुत वास्तुशिल्प को देखकर रह जाएंगे हैरान
दरअसल, ये शादी के कार्ड की क्रिएटिविटी एक बंगाली शादी में की गई। शादी का मेन्यू कार्ड 30 सेंटीमीटर स्केल के लकड़ी के स्केल (Scale) पर छपाया गया। बताया जा रहा है कि ये शादी का मेन्यू कार्ड साल 2013 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक शादी के दौरान बनाया गया था, लेकिन अब एक ट्विटर यूजर द्वारा इसे पोस्ट किए जाने के बाद यह वायरल हो गया है। शादी के इस स्केल वाले मेन्यू कार्ड पर शादी में परोसे जा रहे व्यंजनों की लिस्ट छपी हुई है। जिनमें मछली कालिया, तले हुए चावल, मटन मसाला और आम की चटनी शामिल हैं। शादी का मेन्यू कार्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है।
মেপে খাবেন, সেই জন্য। #tradition #WeddingMenu pic.twitter.com/F4C3R98Hhq
— Stereotypewriter (@babumoshoy) January 9, 2022
इस पोस्ट को ट्विटर पर @babumoshoy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। ट्वीट के कैप्शन में लिखा है मापें और फिर खाएं। इस क्रिएटिविटी को देखने के बाद लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा अगर कोई ज्यादा खाना चाहता है तो कृपया इसे स्केल का इस्तेमाल न करें।
बता दें कि पिछले साल भी कुछ ऐसा ही अजीबो-गरीब वेडिंग मेन्यू कार्ड वायरल हुआ था, जो बिल्कुल आधार कार्ड की तरह डिजाइन किया गया था। आधार कार्ड की तरह दिखने वाले मेन्यू में चिकन लॉलीपॉप, क्रिस्पी बेबी कॉर्न, कॉफी आदि जैसे स्टार्टर और मेन कोर्स फूड्स में मटन काशा, रसगुल्ला, संदेश आदि शामिल थे। वहीं, बारकोड के साथ आधार कार्ड नंबर की जगह शादी की तारीख दी गई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page