-
Advertisement

Viral: अपने बीमार बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची ये बिल्ली, हैरान हुए Doctor
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बिल्ली (Cat) और उसके बच्चे की फोटो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। यह मामला तुर्की के इस्तानबुल से एक मामला सामने आया है। जहां लॉकडाउन, कोरोना, सोशल डिस्टेंस सुन-सुन इंसान परेशान हो गया है। वहीं यह बिल्ली अपने बीमार बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंच गई। जैसे ही बिल्ली अपने बच्चे को लेकर पहुंची तो हॉस्पिटल का स्टाफ चौंक गया। यहां तक कि बिल्ली को देख अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान रह गए थे। इस फोटो में बिल्ली अपने बच्चे को पकड़कर हॉस्पिटल (Hospital) में इलाज के लिए लाती है।
Bugün hastanenin acilindeydik, bir kedi ağzında taşıdığı yavrusunu koşa koşa acile getirdi pic.twitter.com/lS7acpuWmg
— Merve Özcan (@ozcanmerveee) April 27, 2020
बिल्ली (Cat) को इस तरह से अपने बच्चे को लाते देखकर हॉस्पिटल (Hospital) के स्टाफ दौड़कर बिल्ली के पास पहुंचते हैं। इस फोटो को पोस्ट करते हुए ओजकन नामक यूजर ने लिखा, ‘आज हम इमरजेंसी रूम में थे, तभी एक बिल्ली अपने बीमार बच्चे को मुंह में दबाकर ले आई।’ इसके बाद डॉक्टर्स ने पहले उसके बच्चे को देखा। वो थोड़ा बीमार था। कमजोर सा लग रहा था। उन्होंने बिल्ली को दूध पिलाया, उसे खाना भी खिलाया। इस फोटो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे हॉस्पिटल का स्टाफ बिल्ली को प्यार करते हुए नजर आ रहा हैं। मालूम हो कि इस्तांबुल में हजारों बिल्लियां रहती हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग इसे लाइक कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं।