- Advertisement -
नई दिल्ली। एक यूज़र द्वारा 20 अक्टूबर को ट्वीट किया गया वीडियो वायरल (Viral video) हो गया है जिसमें पेड़ के अंदर आग की लपटें उठती दिख रही हैं। यूज़र ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘बिजली (Lightning) गिरने से इस पेड़ (tree) के अंदर लगी आग (fire) का नज़ारा देखें।’ इस पर एक शख्स ने लिखा, ‘यह आश्चर्यजनक है, इसकी खूबसूरती हटके है, मुझे अजीब कह सकते हैं।’
A look inside a tree that has been struck by lightning. pic.twitter.com/IGcgu00fYm
— So Fain (@sofain) October 20, 2019
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली के कारण पेड़ जलता दिख रहा है लेकिन अजीब बात ये है कि यह बाहर से नहीं बल्कि अन्दर से जल रहा है। पेड़ का तना फटा हुआ है और उसमें से आग दिखाई पड़ रही है। इस वीडियो को अब तक 19.5 मिलीयन लोग देख चुके हैं। इसके अलावा इस पर लाखों लाइक और रिट्वीट किए जा चुके हैं। वीडियो मिसिसिपी की है। इस वीडियो ने लोगों को चौंका दिया क्योंकि प्रकृति का ऐसा रूप इससे पहले कम ही लोगों ने देखा होगा। हालांकि कई लोग इस वीडियो के एडिटेड भी बता रहे हैं।
- Advertisement -