-
Advertisement
दूल्हे को देखते की दुल्हन से नहीं हुआ कंट्रोल, सबके सामने की ऐसी हरकत
पहले की शादियों में दुल्हनें शर्माती थीं, लेकिन अब दुल्हनें अपनी शादी को पूरी तरह से एन्जॉय करने में यकीन रखती हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन शादी की कई सारी वीडियो वायरल होती रहती हैं। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शादी की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक दुल्हन (Bride) अपनी एंट्री से मेहमानों समेत दूल्हे को सरप्राइज करती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- घर में अपनों के साथ बिताएं समय, इन गेम्स को खेल कर ताजा करें बचपन
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शादी का फंक्शन चल रहा है। इसी दौरान दुल्हन अपने दूल्हे को सरप्राइज देने के लिए डांस करती हुई एंट्री लेती है। वीडियो में आप दूल्हे के एक्सप्रेशन देख सकते हैं कि दुल्हन को डांस करता देख दूल्हा चौंक जाता है। इंटरनेट पर ये वीडियो काफी वायरल हो रही है और लोगों को काफी पसंद भी आ रही है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट से शेयर की गई है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा है ऑ एंट्री। वीडियो को अब तक 58.16 हजार व्यूज और कई सारे लाइक्स और कॉमेंट्स मिल चुके हैं।