-
Advertisement

CNG भरवाते वक्त कार में हुआ धमाका,चकनाचूर हो गया पिछला हिस्सा
आए दिन सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो वायरल होती रहती है। इन वीडियो बहुत बार हादसों की वीडियो भी देखने को मिलती है। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक सीएनजी (CNG) स्टेशन में फ्यूल रिफिलिंग (Fuel Refilling) के दौरान कार में ब्लास्ट होता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें:मां ने बेटे को साइकिल पर बिठाने के लिए किया शानदार जुगाड़, देखें वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी कार में फ्यूल रिफिलिंग करवा रहा है। इसी दौरान अचानक कार का पिछला हिस्सा ब्लास्ट हो जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही कार में ब्लास्ट होता है वैसे ही शख्स और फ्यूल स्टेशन का कर्मचारी दोनों डर जाते हैं और तुरंत पीछे हट जाते हैं। इसके बाद फ्यूल स्टेशन का कर्मचारी तुरंत सीएनजी फिलिंग मशीन को बंद कर ने के लिए दौड़ता है। गनीमत ये रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @discovery.engenharia नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 1.4 मिलियन व्यूज और 59.2 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा हे भगवान! शुक्र है कार चालक कार के अंदर नहीं था।