- Advertisement -
नई दिल्ली। कहा जाता है की किसी भी खेल को रोमांचक और खुशगवार खेल के खिलाड़ी नहीं बल्कि खेल के प्रशंसक या उसके फैंस (Fans) बनाते हैं। ICC वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय फैंस (Indian fans) के बारे में यह बात सटीक बैठती है। हर मैच में टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचे फैंस किसी भी मैच के मुकाबले में जान डाल देते हैं।
It's all going India's way now.
Make sure to follow #BANvIND on the #CWC19 app ?
APPLE ? https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID ? https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/VJsRHij8SZ— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
इन्ही में से एक टीम इंडिया की फैन आजकल सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही हैं। दरअसल भारत बनाम बांग्लादेश के मंगलवार के मुकाबले में पहुंची एक 87 साल की टीम इंडिया की प्रशंसक ने सबका ध्यान केंद्रित कर लिया।
How amazing is this?!
India's top-order superstars @imVkohli and @ImRo45 each shared a special moment with one of the India fans at Edgbaston.#CWC19 | #BANvIND pic.twitter.com/3EjpQBdXnX
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान जब कैमरा इस दादी फैन पर पड़ा तो थोड़ी ही देर बात उनका एक पपीहा बजाने का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Cricket really is for all ages!
Meet the #TeamIndia fan whose support is simply sensational ?? #BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/4TaXCvSgzr
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
बता दें की इस 87 वर्षीया भारतीय फैन का नाम चारुलता पटेल है। तन्जानिया में जन्मी इस दादी के माता-पिता भारतीय थे। उनका जन्म भारत के पहली वर्ल्ड जीत से भी 47 साल पूर्व हुआ हुआ था।
वो इससे पहले सिर्फ 1983 विश्व कप फ़ाइनल देखने एक बार स्टेडियम जा चुकी हैं। बता दें की वायरल हो जाने और टीम इंडिया की जीत पर ICC की आधिकारी वेबसाइट पर उनका एक इंटरव्यू भी पोस्ट किया है।
इस वीडियो में उनसे मिलने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी पहुंचे और रोहित शर्मा भी। जिसके बाद दादी ने दोनों को जितने पर आशीर्वाद भी दिया।
- Advertisement -