-
Advertisement

शख्स ने पूंछ से पकड़कर खींचा एनाकोंडा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
सांप का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के होश उड़ जाते हैं। फिर अगर बात करें विशालकाय सांप एनाकोंडा (Anaconda) की तो लोग तो उसका नाम सुनकर की मीलों दूर भाग जाएं। अक्सर लोग जब जंगल में घूमने के लिए जाते हैं तो वह वहां आने वाले हर एक खतरे के लिए पहले से तैयार रहते हैं। अभी एक ऐसी ही वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।\
यह भी पढ़ें- इस बैंजो मास्टर ने निकाली गजब की धुन, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल वीडियो में एक शख्स पानी में एक नाव पर विशालकाय सांप की पूंछ पकड़े हुए नजर आ रहा है। हालांकि, बाद में वह सांप की पूंछ को छोड़ देता है, जिसके बाद सांप तेजी से पानी की दूसरी ओर चला जाता है। फिलहाल, ये पुष्टि नहीं हुई है कि ये वीडियो कहां की है और कब की है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @memewalanews नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में लिखा गया है कि कैमरे में पकड़ा गया एनाकोंडा। वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग बेहद हैरान है कि कैसे शख्स ने एनाकोंडा को पूंछ से पकड़ लिया।