-
Advertisement
पानी की टंकी से बना डाला AC, गर्मी आने से पहले शख्स ने किया ऐसा जुगाड़
हम हर दिन सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ की कई सारी वीडियो देखते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ की एक ऐसी वीडियो वायरल हुई है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स ने देसी जुगाड़ से पानी की टंकी के जरिए ऐसी बना दिया।
यह भी पढ़ें- फोटोग्राफर ने किया ऐसा काम, बदल गई गुब्बारे बेचने वाली लड़की की किस्मत
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स ने गर्मी आने से पहले पानी की टंकी के जरिए एक देसी एसी तैयार कर लिया। शख्स ने पानी की टंकी को काट कर उसमें एक पंखा फिट किया है और उसके साइड पर जाली भी लगाई है। वीडियो में देख सकते हैं कि पानी स्टोर करने वाले टंकी को लेकर शख्स ने कटिंग कर डाली और लगभग कूलर की तरह तैयार किया है। देसी ऐसी व कूलर की ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @desijugad7 के नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को बहुत सारे लोग लाइक कर रहे हैं। फिलहाल, ये पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कहां की है।