- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक नदी पर बने ब्रिज (Bridge) से युवाओं के कूदने के कई सारे वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहे हैं। यह वीडियो महाराष्ट्र के सांगली (Sangli) से सामने आए हैं। जहां पर युवक-युवतियां कृष्णा नदी (Krishna River) पर बने आयरविंन पुल से डरावनी छलांग लगाकर स्टंट (Stunt) करते नजर आ रहे हैं। वहीं यह डरावना और जानलेवा खेल कर अपनी खतरा मोल लेने वाले युवाओं को रोकने वाला कोई नहीं है। बता दें कि पिछले कई दिनों से जारी बारिश के कारण कृष्णा नदी उफान पर है।
बता दें कि यहां युवा आयरविंन पुल पर से नदी में छलांग लगा रहे हैं वह तकरीबन 35 फुट ऊंचा है। इस खतरनाक स्टंट को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी जमा हो रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन का कोई अतापता नहीं है। लोगों को डर है कि इस खतरनाक करतब की होड़ में कहीं कोई बड़ी दुर्घटना न हो जाए। पिछले कुछ दिनों से नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। ऐसे में सो रहे प्रशासन की ऐसी लापरवाही किसी हादसे का भी कारण बन सकती है।
- Advertisement -