- Advertisement -
तमिलनाडु। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में ऐसा कुछ है जिसे देखकर आपका चेहरा खिल उठेगा, इसके साथ ही आपको यह वीडियो सोचने पर भी मजबूर कर सकता है। वीडियो बहुत ही मजेदार है जिसमें एक शख्स बाइक पर अपने पालतू कुत्ते को पीछे बिठा कर घुमा रहा है। बाइक चला रहा शख्स हेलमेट पहने हुए है और पीछे बैठे अपने कुत्ते को भी हेलमेट पहना रखा है। यह वीडियो तमिलनाडु का है जो आज कल खूब वायरल हो रहा है।
Dog wearing helmet for safety in Tamilnadu..
Really admiring the owner's care..❤❤ pic.twitter.com/pmEvwf2Dq4
— Pramod Madhav (@madhavpramod1) January 7, 2020
वायरल हो रहे वीडियो मार्केट के बीचों-बीच एक शख्स बाइक पर कुत्ते को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। बाइक चालक ने अपने आगे एक टोकरी रखी है और पीछे अपने कुत्ते को बिठाया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उस शख्स को अपने कुत्ते से कितना प्यार है। हालांकि कुछ लोग बाइक सवार को कुत्ते के जीवन को इस तरह से खतरे में डालने की आलोचना कर रहे हैं। जबकि कुछ लोग कुत्ते को हेलमेट पहनाकर बाइक चलाने वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं।
- Advertisement -