-
Advertisement
जब सड़क चलती गाड़ी का निकला टायर, ड्राइवर ने लगाई यह जुगाड़
नई दिल्ली। जुगाड़ किसी स्कूल में नहीं पढ़ाया जाता है। यह तो व्यक्ति की अपनी सहजबुद्धि से पैदा होने वाला एक नया आईडिया (Idea) है और ऐसे ही आइडिया मिलकर एक दिन किसी नई चीज की खोज कर डालते हैं।
इसी तरह का एक जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है। इसमें एक ड्राइवर (Driver) ने अपनी चार पहिया गाड़ी के एक टायर की जगह लकड़ी का टायर (Wooden Tyre) लगा रखा है और गाड़ी चल भी रही है। असल में गाड़ी का एक टायर निकल गया था। ड्राइवर ने भी समय का तकाजा देखकर बिना इंतजार किए लकड़ी का एक टायर फिट कर दिया। फिर क्या था गाड़ी बिना पहिए के ही सड़क पर दौड़ने लगी।
#jugaad for everything ….they do not teach this in any school !!! pic.twitter.com/XReYCjLI4z
— Rajesh Shah (@RajeshS48060660) August 7, 2023
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स चार पहिए वाली गाड़ी को जुगाड़ करके तीन पहिए पर ही चला रहा है। 30 सेकंड की इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि चार पहिया गाड़ी का एक टायर गायब है। फिर भी गाड़ी सड़क पर तेज़ रफ्तार में दौड़ रही है क्योंकि इसमें लकड़ी का टायर फिट किया गया है। लोगों को ये जुगाड़ बहुत पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़े:जमीन से 185 मीटर ऊपर तार पर चला यह बंदा, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
इस जुगाड़ की खास बात ये है कि गाड़ी के टायर को बदलने के बजाय, इस आइडिया के बारे में सोच पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। इस वीडियो को @RajeshS48060660 पर 7 अगस्त को शेयर किया था। इस वीडियो (Viral Video) के कैप्शन में लिखा है- हर चीज़ के लिए जुगाड़…ये किसी स्कूल में नहीं सिखाया जाता है!!! लोग इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए।