- Advertisement -
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) चौथी बार टीम के ‘अनलकी’ साबित हुए हैं। KXIP के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट 13 रन पर हुए। विराट कोहली IPL में चौथी बार 13 रन के स्कोर पर आउट हुए हैं। 13 रन के स्कोर पर आउट होना आईपीएल में ‘अनलकी’ (Unlucky) माना जाता है।
पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। कोहली ने पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) के साथ 35 रन की साझेदारी की। कोहली 13 रन पर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने मंदीप सिंह के हाथों कैच करवाया। इस तरह से उन्होंने 13 रन के स्कोर पर आउट होकर सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे और नमन ओझा की बराबरी भी की है। उनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धमान साहा आईपीएल में सात बार 13 रन के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी आईपीएल में अब तक पांच बार 13 रन के स्कोर पर आउट हो चुके हैं।
- Advertisement -