-
Advertisement
अब फैंस से भिड़े विराट, आउट होकर लौटते वक्त दर्शकों की थी हूटिंग
Virat Kohli Altercation With Australian Fans: फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के लिए कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है। विराट कोहली (Virat Kohli) से क्रिकेट प्रेमियों को आज मेलबर्न टेस्ट (Melbourne test) में एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी, लेकिन चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और अच्छी शुरुआत के बावजूद 36 रन पर आउट गए। जिसके बाद उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा। कोहली आउट होकर जब मैदान से बाहर जा रहे थे,उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा और दर्शकों ने उनका मजाक भी बनाया। जिसके बाद भारतीय दिग्गज का भी पारा सातवें स्थान पर पहुंच गया। उन्होंने आव देखा न ताव और फैंस (Fans)को सबक सिखाने की ठान ली। मगर मामला कुछ ज्यादा बढ़ता उससे पहले ही एक गार्ड ने उन्हें समझा बुझाकर वापिस ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ा दिया।
इससे पहले कोहली का व्यवहार मौजूदा चौथे टेस्ट में चर्चा का विषय बन गया है जिसमें उन्होंने पहले दिन पदार्पण करने वाले 19 वर्षीय सैम कोंस्टास (Sam Konstas) को कंधे से धक्का दिया था। इसके परिणामस्वरूप उन पर जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया। शुक्रवार को कोहली 36 रन बनाने के बाद स्कॉट बोलैंड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गये।
पंकज शर्मा