- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों वर्ल्ड कप (World Cup) दौरे के लिए इंग्लैंड में हैं। उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी उनके साथ इंग्लैंड में ही हैं। हाल ही में वर्ल्ड कप से थोड़ा फ्री समय मिलने पर कपल को इंग्लैंड (England) में घूमते हुए देखा गया जहां से उन्होंने कई फोटोज भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों को अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम (Instagram) से शेयर किया। अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, बेवकूफी भरे पलों का आनंद लीजिए।
अनुष्का ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वह विराट के साथ हैं। अनुष्का का हाथ विराट के कंधे पर है और वह फनी तरीके से मुंह बना रहे हैं। अनुष्का उनके इस अंदाज को देखकर हंस रही हैं। इस फोटो को लाखों लोगों ने लाइक किया है। इसके अलावा एक फोटो में दोनों टेबल के पास खड़े हैं, जहां पर ‘मिस्टर’ और ‘मिसेज’ लिखा है। गौर हो, कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, अनुष्का शर्मा की बता करें तो वह फिलहाल अभी फिल्मों से ब्रेक पर हैं।
- Advertisement -