- Advertisement -
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में शानदार फॉर्म में दिख रही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के बाद तीन अगस्त से वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर जाएगी। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका (America) और कैरेबियाई सरजमीं पर होने वाली वनडे सीरीज में यह दोनों ही खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। हालांकि, दोनों खिलाड़ी शुरूआती वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए खेलेंगे।
बीसीसीआई (BCCI) के एक आला अधिकारी ने इसके बारे में कहा कि, ‘विराट और जसप्रीत बुमराह को निश्चित रूप से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI) के लिए आराम दिया जाएगा। विराट ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरू होने के बाद से ही खेल रहे हैं और बुमराह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे।’ इन दोनों के अलावा भी कुछ अन्य खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिया जा सकता है।
अगर भारत वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के फाइनल में जगह बना लेता है तो टीम के मेन खिलाड़ी 14 जुलाई तक खेलेंगे जिससे मुख्य बल्लेबाजों और कुछ तेज गेंदबाजों को आराम देना आवश्यक होगा। बीसीसीआई और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने फैसला लिया है कि टेस्ट मैच अब टी20 और वनडे के बाद ही खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली और बुमराह के नहीं खेलने से वनडे टीम में खलील अहमद और मयंक अग्रवाल को जगह मिल सकती है।
- Advertisement -