- Advertisement -
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों इंग्लैंड में चल रहे विश्व कप की तैयारियों में बीजी हैं। वहीं दूसरी तरफ गुरुग्राम (Gurugram) में उनकी कार (car) का चालान (challan) कट गया। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 1 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की लग्जरी कारों को पीने के पानी से धोया जा रहा था। इसी दौरान गुरुग्राम निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कोहली की कार का 500 रुपए का चालान काट दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई आसपास के लोगों शिकायत के बाद की गई। वहीं चालान कटने के बाद उनके घरेलू सहायक ने इस जुर्माने को भर भी दिया है। इस मसले पर प्रशासन का कहना है कि एक ओर पूरे देश में पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में पीने के पानी से कार धोना कहीं से भी ठीक नहीं है। निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने बताया कि डीएलएफ फेस 1, 2 और 3 में पानी की किल्लत बनी हुई है। इसी दौरान निगम के अधिकारी जब जांच पर निकले तो क्रिकेटर विराट कोहली के घर के बाहर उनका निजी सहायक दीपक गाड़ी धोते हुए मिले। निगम अधिकारियों ने उसकी फोटो क्लिक कर ली और उसका 500 रुपए का चालान काट दिया।
- Advertisement -