-
Advertisement

आईपीएल से पहले नए लुक में विराट, तस्वीरें हो रही वायरल
स्टार क्रिकेटर (Star cricketer) विराट कोहली किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं, इसलिए नए-नए लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) की शुरुआत से ठीक पहले कोहली ने एक बार फिर से अपने लुक में बदलाव किया है। कोहली ने बेंगलुरु में टीम से जुड़ने से पहले नया हेयरकट (Haircut Before Joining The Team) करवाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज (ODI series played against Australia) के खत्म होने के बाद विराट कोहली इन दिनों ब्रेक पर हैं और वे जल्द ही आरसीबी का कैंप (RCB camp) ज्वाइन करेंगे।
हेयर स्टाइलिस्ट को लिखा धन्यवाद जादूगर
विराट ने आईपीएल के नए सीजन में नए लुक में आने का सोचा और (Haircut) हेयरकट करवाया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने हेयर कट को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर में उनके साथ हेयर स्टाइलिस्ट आलिम भी नजर आ रहे हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने तस्वीर पर लिखा धन्यवाद जादूगर। विराट कोहली को यह नया लुक देने वाले आलिम हकीम (Alim Hakim) एक फेमस हेयर स्टाइलिस्ट (Famous Hairstylist) हैं। आलिम कई सेलिब्रिटियों को नया लुक दे चुके हैं।