-
Advertisement
आईसीसी वनडे रैंकिंग में राहुल की लंबी छलांग, कोहली को दो स्थान का फायदा
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को वनडे प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग (Latest Ranking of ODI Players) जारी की है। विराट कोहली (Virat Kohli) नौवें से सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 715 रेटिंग अंक हैं। कोहली ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 85 रन की शानदार पारी खेली थी।
केएल राहुल (KL Rahul) 15 स्थान की छलांग लगाकर 19वें नंबर पर पर आ गए हैं। राहुल के 633 अंक हैं। डेंगू के कारण वर्ल्ड कप के पहले दो मैच नहीं खेल पाए ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) 830 और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के 835 अंक से केवल 5 अंक पीछे हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने बांग्लादेश के खिलाफ 140 रन की पारी खेली थी, जिसके चलते वह (711 अंक) के साथ आठवें पायदान पर हैं।
क्विंटन डिकॉक छठे स्थान पर
दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने श्रीलंका के सामने धमाकेदार शतक जड़ा और वह बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान ऊपर उठकर छठे स्थान पर आ गए हैं। वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 682 अंकों के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ तीन विकेट चटकाए थे। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (664) दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) तीन पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रविंद्र जडेजा 22 स्थान ऊपर चढ़ गए हैं लेकिन अब भी टॉप 40 गेंदबाजों की लिस्ट से बाहर हैं। कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के सामने दो और जडेजा ने तीन शिकार किए।