- Advertisement -
नई दिल्ली। दस दिनों बाद सीएम वीरभद्र सिंह व उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह केरल के कोटयाम से वापस दिल्ली लौट आए हैं। अभी कुछ देर पहले वीरभद्र सिंह व उनकी पत्नी दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे। इन दोनों का अगले दो दिन दिल्ली में रूकने का प्रोग्राम है। बता दें कि दस दिन पहले हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह ने विधानसभा चुनाव के बाद सुकून पाने के लिए पत्नी प्रतिभा संग केरल की राह पकड़ी थी। ऐसा कहा जा रहा था कि वीरभद्र सिंह 10 दिसंबर तक ही वापस शिमला पहुंचेंगे। लेकिन अभी अगले दो दिन वह दिल्ली में ही रूकेंगे।
हिमाचल में मतदान व मतगणना के बीच 40 दिन का अंतराल रहा है। उसमें से आधे से ज्यादा दिन निकल चुके हैं,कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में आचार संहिता के चलते प्रदेश में विकासात्मक या दूसरे प्रशासनिक कार्यों पर एक तरह से रोक लगी हुई है, ऐसे में सीएम वीरभद्र सिंह ने कुछ दिन छुटि्टयां बिताने का निर्णय लिया था, जिसके चलते ही वह पत्नी प्रतिभा संग केरल रवाना हुए थे। ऐसा भी बताया जा रहा है कि सीएम वीरभद्र सिंह ने कोटयाम के एक प्रसिद्ध पंचकर्मा केंद्र में जाकर चुनावों की थकान मिटाई है।
- Advertisement -