Home » हिमाचल » Virbhadra मामले में टली सुनवाई, अब सोमवार को होगी
Virbhadra मामले में टली सुनवाई, अब सोमवार को होगी
Update: Saturday, May 6, 2017 @ 5:49 PM
Patiala House Court : नई दिल्ली। सीएम वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई टल गई है। मामले की सुनवाई अब सोमवार 8 मई को होगी। बता दें कि सीएम वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में आज सुनवाई थी। मामले में अगली तारीख पड़ गई है। बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने पटियाला हाउस कोर्ट में 31 मार्च को चार्जशीट दायर की थी।
पटियाला हाउस कोर्ट में आज हुई सुनवाई में पड़ी अगली तारीख
इस चार्जशीट में सीएम वीरभद्र सिंह, प्रतिभा सिंह सहित 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने इसी चार्जशीट पर संज्ञान लेना है। सीबीआई ने सीएम वीरभद्र सिंह के आय से अधिक संपत्ति मामले में चार्जशीट हाईकोर्ट के द्वारा वीरभद्र सिंह की याचिका खारिज करने के बाद दायर की थी। इस याचिका में सीएम वीरभद्र सिंह ने हाईकोर्ट से आग्रह किया था कि वह सीबीआई की तरफ से उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद करने का आदेश पारित करे। वीरभद्र सिंह की दलील थी कि सीबीआई ने उनके खिलाफ कार्रवाई गलत मंशा से की है। हाईकोर्ट ने सीएम वीरभद्र सिंह की यह याचिका खारिज कर दी थी। याचिका खारिज होने के तुरंत बाद सीबीआई ने पटियाला हाउस कोर्ट मे चार्जशीट दाखिल कर दी और इसी मामले की आज सुनवाई थी।