- Advertisement -
Virbhadra Case : दिल्ली। सीएम वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई अब 6 मई को होगी। पटियाला हाउस कोर्ट में सीएम वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में आज चार्जशीट पर सुनवाई के दौरान ही अगली तारीख तय की गई है। इससे पहले सीएम वीरभद्र सिंह के खिलाफ चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले में सोमवार को दिल्ली की अदालत में प्रतिभा सिंह ने सुनवाई से पहले ही अपनी याचिका वापिस ले ली थी। दरअसल प्रतिभा सिंह ने ट्रायल कोर्ट में सीबीआई की चार्जशीट पर सवाल उठाते हुए एक याचिका दायर की थी। जाहिर है कि इससे पहले 31 मार्च को सीबीआई ने आरोप सीएम वीरभद्र सिंह सहित 9 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।
सीबीआई ने बीते दिनों सीएम वीरभद्र सिंह व उनकी पत्नी सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। जांच एजेंसी ने दावा किया था कि सीएम के पास तय आय से 10 करोड़ अधिक संपत्ति पाई गई थी। यह राशि उनकी निर्धारित आय से 192 फीसदी अधिक है। सीबीआई का कहना है कि केंद्र में मंत्री रहते हुए वीरभद्र सिंह ने यह संपत्ति अर्जित की थी।
- Advertisement -