-
Advertisement
#Solan: अर्की पहुंचे Virbhadra बोले- बदले की राजनीति के तहत नहीं करते हैं काम
दयाराम कश्यप/सोलन। पूर्व सीएम व जिला सोलन (Solan) की अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) सोमवार को अपने क्षेत्र में पहुंचे। जहां उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। वीरभद्र सिंह ने अर्की (Arki) की सीमा पर स्थित प्लानिया व धुंधन तथा कश्लोग पंचायत में पंचायत भवनों का लोकार्पण किया। इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने सभी पंचायतों की मांगों को सहानुभूति पूर्वक पूरी करने का आश्वासन दिया। कश्लोग पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्हें हिमाचल (Himachal) की जनता ने हमेशा आशीर्वाद दिया है तथा जनता के लिए जो भी बन पड़ा उन्होंने किया है। अब वह अर्की में भी तन-मन-धन से विकास कार्य करने के लिए वचनबद्ध हैं।
यह भी पढ़ें: जयराम सरकार पर बरसे Virbhadra Singh, विकास कार्य लटकाने पर दी #High_court जाने की चेतावनी
वह जितनी बार भी सीएम (CM) रहे उन्होंने कभी भी दलगत राजनीति नहीं की। सभी दलों के लोगों को अपना मानते हुए कार्य किया। आज भी उनकी वही सोच है। वह बदले की राजनीति के तहत कोई कार्य नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के द्वारा जयनगर व दाड़लाघाट में दो कॉलेज दिए थे, मौजूदा सरकार ने आज तक उनके भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं करवाया है। हालांकि, भवन निर्माण की सभी औपचारिकताएं भी पूरी हो गई हैं। सरकार को चाहिए शीघ्र यह कार्य शुरू करे। इस अवसर पर वीरभद्र सिंह द्वारा कश्लोग, धुन्धन, प्लानिया पंचायत के आयोजन हेतु 21, 21 हजार रुपये ऐच्छिक निधि से व महिला मंडल कश्लोग को 11 हजार रुपये दिए गए। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) के प्रदेश सचिव राजेंद्र ठाकुर सहित कांग्रेस पार्टी के नेता ओर कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। वीरभद्र सिंह ने खेमठाकुर की कैसेट का लोकार्पण भी किया।