- Advertisement -
Sukhu: लोकिन्दर बेक्टा/शिमला। प्रदेश में सरकार-संगठन की तकरार के बीच सीएम वीरभद्र सिंह दिल्ली से शिमला पहुंच गए तो पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, राहुल गांधी के दरवाजे पर पहुंच गए। सुक्खू को प्रदेश अध्यक्ष पद से चलता करने के सीएम वीरभद्र सिंह के दबाव के बीच सुक्खू की राहुल से मुलाकात काफी अहम है। आज सुबह हुई इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। बताते हैं कि सुक्खू ने प्रदेश में कांग्रेस की गतिविधियों की जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं को लेकर भी उनसे चर्चा की है।
कहा जा रहा है कि सुक्खू ने संगठन को लेकर भी राहुल से चर्चा की और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन चुनाव को टालने को लेकर अपनी बात रखी। पहले सुक्खू संगठन चुनाव करवाने की पैरवी कर रहे थे, जबकि सीएम वीरभद्र सिंह विधानसभा के चुनावों को देखते हुए संगठन चुनाव को स्थगित करने की बात रहे थे। उधर, सीएम वीरभद्र सिंह दिल्ली से सीधे सचिवालय पहुंचे और अधिकारियों से मुलाकात की।
प्रदेश कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव स्थगित होंगे। इसे लेकर थोड़ी देर में औपचारिक ऐलान होगा। बताया जा रहा है कि दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय निर्वाचन प्राधिकरण की बैठक हो रही है। इसमें हिमाचल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन चुनाव को टालने पर विचार हो रहा है। इसे लेकर सीएम ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी बात की थी और संगठन के चुनाव करवाने को गठित केंद्रीय निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्ला पल्ली रामचंद्रन से भी विधायकों के साथ मुलाकात की थी।
उधर, पीसीसी चीफ सुखविंद्र सिंह सुक्खू जो पहले संगठन चुनाव करवाने की पैरवी कर रहे थे और बदले सुर में संगठन चुनाव टालने की बात कह रहे हैं। इसी मुद्दे पर उन्होंने राहुल गांधी से भी चर्चा की है। ऐसे में अब संगठन चुनाव स्थगित हो जाएंगे और पार्टी हाईकमान ने भी इस संबंध में प्राधिकरण को संदेश दे दिया है और अब प्राधिकरण अपनी बैठक के बाद इसका ऐलान करेगा।
- Advertisement -