Home»हमीरपुर • हिमाचल» सुक्खू वाली कांग्रेस की गैरमौजूदगी में राणा के बेटे को वीरभद्र का ग्रीन सिग्नल
सुक्खू वाली कांग्रेस की गैरमौजूदगी में राणा के बेटे को वीरभद्र का ग्रीन सिग्नल
Update: Monday, November 26, 2018 @ 11:32 AM
- Advertisement -
ए सिंह/ सुजानपुर।सुक्खू वाली कांग्रेस की गैरमौजूदगी में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा को हमीरपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ाने के लिए ग्रीन सिग्नल दे गए। वीरभद्र ने सर्व कल्याणकारी संस्था के कार्यक्रम में अपने पांच मिनट के संबोधन में राणा के बेटे को हमीरपुर संसदीय सीट से वर्तमान सांसद अनुराग ठाकुर को हराने में सक्षम बताया।
उन्होंने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान अभिषेक को हमीरपुर से अपना केंडिडेट बनाती है तो वह युवा चेहरे होंगे ,साथ ही जिस तरह उनके पिता राजेंद्र राणा ने प्रेम कुमार धूमल को विस चुनाव में हराया उसी तरह अभिषेक भी अनुराग को हराने में सक्षम हैं।
आराम करना चाहिए अब धूमल व अनुराग को
वीरभद्र ने धूमल परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि धूमल को अब पूरी तरह से घर बैठ जाना चाहिए साथ ही उनके बेटे अनुराग को भी अब कुछ आराम कर लेना चाहिए। याद रहे कि विस चुनाव में सुजानपुर से प्रेम कुमार धूमल को हराने वाले राजेंद्र राणा की संस्था सर्व कल्याणकारी के समारोह में भाग लेने वीरभद्र सिंह सुजानपुर आए हुए थे।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व पार्टी के प्रदेश मामलों के सहप्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली भी मौजूद थे। पर इस कार्यक्रम से ब्लॉक कांग्रेस व जिला कांग्रेस ने पूरी तरह से दूरी बनाए रखी। हमीरपुर जिला पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह जिला है। सुक्खू का राणा से राजनीतिक विरोध शुरू से रहा है। आज के कार्यक्रम में हमीरपुर कांग्रेस का शामिल ना होना कई बातों का साफ संकेत देता है।