- Advertisement -
धर्मशाला। नए हिमाचल कांग्रेस प्रभारी के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं और बाली के साथ भी। यह बात यहां सर्किट हाउस के अतिरिक्त परिसर के उद्घाटन के बाद सीएम वीरभद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में पूछे एक सवाल के जवाब में कही। यहां प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों ने हिमाचल कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के बारे सीएम से सवाल किया। उनसे पूछा की उनके संबंध शिंदे के साथ कैसे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि शिंदे के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं और सभी के अच्छे संबंध हैं। तभी उन्होंने एकाएक बाली के नाम का जिक्र कर दिया और कहा कि बाली के साथ भी शिंदे के अच्छे संबंध हैं।
हालांकि बाली के साथ शिंदे के संबंधों के बारे कोई प्रश्न सीएम वीरभद्र सिंह से नहीं किया गया था। अब सवाल यह है कि सीएम वीरभद्र सिंह ने बाकि नेताओं को छोड़कर बाली का ही क्यों नाम लिया। बहरहाल बात कुछ भी हो, लेकिन सीएम का ऐसा कहना किसी न किसी बात की ओर इशारा कर रहा है। बता दें कि अंबिका सोनी के भारमुक्त होने के बाद सुशील कुमार शिंदे को हिमाचल कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है और शिंदे तीन अगस्त को शिमला आ रहे हैं। वह यहां पर कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे।
- Advertisement -