- Advertisement -
शिमला। CM Virbhadra Singh ने कहा है कि राज्य में इस बार जितने पदों पर सरकारी स्तर पर भर्ती हो रही है वह न तो पहले हुई है और न ही आगे होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी भर्ती इतनी हो रही है कि न भूतो-भविष्यति। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास तेज गति से हो रहा है और जो लक्ष्य सरकार ने रखे हैं और जो विकास कार्य चल रहे हैं उन्हें समय पर पूरा किया जाएगा। चंडीगढ़ से शिमला पहुंचने के बाद मीडिया से अनौपचारिक मुलाकात में वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कर रही है और वह कांग्रेस और बीजेपी के हलकों में भेदभाव नहीं करते। उनका कहना था कि हिमाचल ऐसा राज्य है, जहां पर विकास के लिए पैसे का आवंटन योजना की बैठक में ही हो जाता है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य चुनाव से पहले पूरे होंगे और इसमें तेजी गति से कार्य हो रहा है।
छात्राओं से बदसलूकी, कहा हिम्मत है तो Kiss या Hug करके दिखाओ..
Virbhadra Singh ने कहा कि राज्य में युवाओं को रोजगार देने का सिलसिला जारी रहेगा और इस बार इतनी भर्तियां हो रही हैं जो न पहले हुई थी और न ही आगे होगी। उनका कहना था कि राज्य लोकसेवा आयोग और स्टाफ सेलेक्शन कमीशन दिनरात भर्तियां करने में लगा है। वे चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले और इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने विकास को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से नकारा और कहा कि वे बिना किसी भेदभाव के विकास कर रहे हैं। विकास न करने के विपक्ष के आरोपों में कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि विकास को देखना है तो गांवों की तरफ जाएं और देखें कि कहां कितना विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो विकास हो रहा है उसे नेता भूल जाते हैं, लेकिन मतदाता नहीं भूलता।
- Advertisement -