Home » हिमाचल » Virbhadra की दो टूक : Jai Ram सरकार ने School बंद किए तो जाएंगे Court
Virbhadra की दो टूक : Jai Ram सरकार ने School बंद किए तो जाएंगे Court
Update: Friday, February 2, 2018 @ 8:43 PM
शिमला। जयराम सरकार द्वारा कांग्रेस सरकार के समय खोले गए स्कूलों को बंद करने की कवायद पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह गुस्से में हैं। उन्होंने दो टूक कहा है कि अगर स्कूलों को बंद किया गया तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। गौर रहे कि सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में पूर्व सरकार द्वारा जगह-जगह खोले गए स्कूल व उनमें बच्चों की कम संख्या के चलते रिपोर्ट मांगी है, जिसके कारण कई स्कूलों पर बंद होने की तलवार लटक गई है। सीएम जयराम सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बाद पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता इसके विरोध में खड़े हो गए हैं। शुक्रवार को शिमला में वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दूरदराज के इलाकों में जरुरत के हिसाब से स्कूल खोले हैं, लेकिन बीजेपी सरकार यदि इन स्कूलों को बंद करती है तो वह इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि ये सभी स्कूल जनता भी भावनाओं व जरूरत के हिसाब से खोले गए हैं। इन को बंद करना सही नहीं है इससे बच्चों व लोगों को असुविधा हो सकती है। सरकार अगर इन्हें बंद करती है तो वह सही नहीं होगा।