- Advertisement -
DA case: दिल्ली। हिमाचल से जुडे़ हाई प्रोफाइल आय से अधिक संपत्ति मामले में सीएम वीरभद्र सिंह व उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह ने जमानत के लिए याचिका दायर की है। जिस पर कोर्ट ने सीबीआई को जवाब देने के लिए नोटिस दिया, सीबीआई ने जवाब देने के लिए कोर्ट से समय मांगा है। अब इस मामले पर 29 मई को सीबीआई को कोर्ट में जवाब देना होगा। पटियाला हाउस कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर यह पूछा है कि क्यों न वीरभद्र सिंह सहित अन्य आरोपियों को जमानत दे दी जाए। अब इस पर सीबीआई को कोर्ट में जवाब दाखिल करना होगा।
आय से अधिक संपत्ति मामले में हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह व उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह ने जमानत के लिए याचिका दायर की है। कोर्ट ने वीरभद्र सिंह व अन्य को चार्जशीट की कॉपी भी मुहैया करवा दी है। सीएम वीरभद्र सिंह व प्रतिभा सिह स्वयं कोर्ट में पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी कोर्ट पहुंचे। इसके अलावा हिमाचल के शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा, उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ निगम-बोर्ड के चेयरमैन भी उनके साथ रहे। जाहिर है कि इस सुनवाई से तीन दिन पहले ही वीरभद्र सिंह दिल्ली पहुंच गए थे।
सीबीआई ने वीरभद्र सिंह पर बतौर केंद्रीय मंत्री रहते हुए 10 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। यह राशि उनकी घोषित आय से 192 प्रतिशत अधिक पाई गई। इससे पहले सीबीआई ने वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, एलआईसी एजेंट आनंद चौहान, सहयोगी चुन्नी लाल, जोगिंद्र सिंह घट्टा, प्रेमराज, लवन कुमार रोच, वाकामुल्ला चंद्रशेखर और राम प्रकाश भाटिया को नामजद किया है। पटियाल हाउस स्थित विशेष अदालत ने 8 मई को इन सब आरोपियों को 22 मई को पेश होने का निर्देश दिया था। एलआईसी एजेंट आनंद चौहान एक अन्य मामले में बीते वर्ष 9 जुलाई से न्यायिक हिरासत में हैं।
- Advertisement -