- Advertisement -
Kotkhai Murder Case: शिमला। कोटखाई के बहुचर्चित गुड़िया मर्डर केस में सीएम वीरभद्र सिंह ने डीजीपी सोमेश गोयल को निर्देश दिए हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाना सुनिश्चित करें।आज सुबह सीएम वीरभद्र सिंह ने डीजीपी गोयल को अपने निवास हॉली लॉज बुलाकर इस विषय पर विस्तार से चर्चा की व साथ ही कहा कि इस मामले में न्याय मिलेगा।सीएम ने कहा है कि इस जघन्य अपराध के आरोपियों के साथ किसी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी।
वीरभद्र सिंह इस मामले में पहले ही पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए की मदद की घोषणा कर चुके हैं। डीजीपी ने इस मामले में चल रही पुलिस जांच की रिपोर्ट सीएम को दी। जाहिर है कि कोटखाई में स्कूली छात्रा के साथ हुए रेप पर मर्डर मामले को लेकर लोगों में रोष है। इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी के पकड़े न जाने को लेकर कई समाजसेवी संस्थाएं राज्यपाल से मिल चुकी हैं। उधर, इस मामले की जांच के लिए पुलिस विभाग की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है।
शिमला। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि गुड़िया के कातिल जल्द सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कोटखाई के लोगों को भरोसा दिलाया है कि इस केस में गुड़िया को पूरा न्याय मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को भी निशाने पर लिया है। विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि बीजेपी इस दुख की घड़ी में राजनीति करने में मशगूल है।
बीजेपी का इस घटना को प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ जोड़ना उनकी संकुचित मानसिकता को दिखाता है। विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से शांतिमय है। बीजेपी इस व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास न करें। वहीं उन्होंने कहा कि गुड़िया के हत्यारों को पकड़ कर जल्द सजा दी जाएगी।
- Advertisement -